आ गई ‘गदर 2’ की ओटीटी रिलीज डेट, अगले महीने इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

0
1


ऐप पर पढ़ें

‘गदर 2’ को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं। 40 दिन के बाद भी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। क्रिटिक्स और ऑडियन्स से मिले ठीक-ठाक रिव्यूज के बाद भी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट। 

इस दिन इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ के ओटीटी राइट्स जी5 के पास हैं। कहा जा रहा है कि जी5 इस फिल्म को ओटीटी पर अगले महीने 6 तारीख को रिलीज करेगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। Gadar 3: ‘गदर 3’ पर आया अपडेट, अनिल शर्मा ने कहा- तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान…

फिल्म ने कमाए इतने करोड़

‘जवान’ के तूफान के बाद भी ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। जहां मंगलवार के दिन ‘जवान’ ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने 0.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 520.80 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। बता दें, ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब अनिल शर्मा ‘गदर 3’ की तैयारी कर रहे हैं। 

.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here