ऐप पर पढ़ें
नाना पाटेकर अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में नाना पाटेकर पूरे जोर-शोर के साथ इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रचार के दौरान सुपरस्टार्स के स्टारडम और बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर बात की। उन्होंने दिलीप कुमार और देव आनंद का भी जिक्र किया। आइए जानते हैं क्या बोले अभिनेता।
बॉक्स ऑफिस पर क्या बोले नाना पाटेकर
दरअसल, ‘अनुपम खेर शो’ में शाहरुख खान ने खुद को “आखिरी स्टार” कहा था। उन्होंने जब ये बयान दिया था तब काफी बवाल मचा था। अब जब शाहरुख खान रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं तब उनका यह बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जब नाना पाटेकर से इस पर सवाल किया गया तब उन्होंने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा, “आप देखिए आज तक हम यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) को नहीं भूल पाए हैं। राज कपूर और देव आनंद साहब को हम आज भी याद करते हैं। ये अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन, आज भी हम इनके बारे में बात करते हैं। लेकिन, आजकल सुपरस्टार्स का वैसा स्टारडम नहीं है। आजकल तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से किसी भी अभिनेता की सफलता को आंका जाता है। हर हफ्ते आंकड़े बदलते हैं और आंकड़ो के साथ स्टार भी।”
हम जैसे चेहरे….- नाना पाटेकर
नाना ने ओटीटी पर बात करते हुए कहा, “उस वक्त हम जैसे लोगों को मौका नहीं मिलता था। हमारे जैसे चेहरों को फिल्मों में बतौर हीरो नहीं लिया जाता था। ओम (पुरी), मैं, मनोज (बाजपेयी), रघुबीर (यादव) हमें प्लेटफॉर्म नहीं मिला। लेकिन, ओटीटी के आने के बाद सबको मौका मिल रहा है। हम जैसे लोगों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक स्टेज मिल गया है। अब लोगों के पास अपना टैलेंट दिखाने के लिए सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी भी है।”