स्टीव स्मिथ के रन आउट पर बवाल, नितिन मेनन के फैसले पर उठे सवाल; MCC ने बताया नियम

0 Comments


[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में जारी एशेज 2023 के 5वें मुकाबले के दूसरे दिन उस समय बवाल मचा जब थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ के रन आउट को नॉट आउट करार दिया। भारतीय अंपायर के इस फैसले से इंग्लैंड की पूरी टीम के साथ उनके फैंस बेहद निराश दिखे, वहीं स्टीव स्मिथ भी इस फैसले से हैरान दिखे। हालांकि उन्होंने इस जीवनदान का फायदा उठाया और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। कुछ ही देर में थर्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी, ऐसे में एमसीसी को आगे आकर नियम बताने पड़े।

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड में कर बैठे ये कारनामा

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में स्टीव स्मिथ ने लेग साइड में टैप कर पैट कमिंस के साथ दो रन चुराना चाहे। दोनों ने विकटों के बीत जबरदस्त दौड़ लगाई, मगर सब्स्टीट्यूट फील्डर जॉर्ज एलहम फील्ड में काफी एक्टिव दिखे। उनका थ्रो सीधा बेयरस्टो के दस्तानों में गया और इंग्लैंड के विकेट कीपर ने स्टंप्स उड़ा दिए।स्टीव स्मिथ मान बैठे थे कि वह आउट हो गए हैं और उन्होंने कुछ कदम पवेलियन की तरफ भी बढ़ा दिए थे, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस विकेट का जश्न मना रहा था। मगर जब थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने कई फ्रेम देखने के बाद अपना फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान दिखा। मेनन ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।

उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, तोड़ा जो रूट और माइकल का रिकॉर्ड

नियम 29.1 के अनुसार ‘विकेट गिरा हुआ तब माना जाता है जब कम से कम एक बेल स्टंप्स के ऊपर से पूरी तरह अलग हो जाए या एक या उससे अधिक स्टंप जमीन से हटाया जाए।’

स्टीव स्मिथ के रन आउट वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि जब जॉनी बेयरस्टो ने विकेट पर अपने दस्ताने लगाए थे तो स्मिथ क्रीज से बाहर थे, मगर तब तक ना तो बेल्स विकेट के ऊपर से अलग हुई थी और ना ही विकेट जमीन से बाहर निकले थे। वहीं अगले फ्रेम में जब बेल्स हटी तो तब तक स्मिथ क्रीज के अंदर पहुंच गए थे। ऐसे में नितिन मेनन ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।

T10 मैच में आई यूसुफ पठान के बल्ले से सुनामी, महज 26 गेंदों में ठोक डाले 80 रन

नितिन मेनन की हो रही है जमकर तारीफ

भारतीय अंपायर के इस करीबी कॉल की तारीफ सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी कर रहे हैं। आर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी।’

वहीं आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा ‘शाबाश, नितिन मेनन। अच्छा निर्णय। एक कठिन निर्णय।’

.

[ad_2]

Source link

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,