Bigg Boss 17: ‘आलू से नहीं बनेंगे भालू…’ शार्क टैंक इंडिया की ये कंटेस्टेंट अब छुड़ाएगी सेलिब्रिटीज के छक्के

0 Comments


[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Bigg Boss 17: टीवी का फेमस विवादित शो बिग बॉस को लेकर हमेशा ही दर्शकों के बीच बज बना रहता है। बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद अब दर्शकों को बिग बॉस 17 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच अब शो में हिस्सा लेने को लेकर एक और नाम चर्चा में आया है। इस कंटेस्टेंट के नाम की आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि इन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?शार्क टैंक फेम शिखा नजर आएंगी बिग बॉस 17 में

 बिग बॉस 17 को लेकर अब तक कई नाम सामने आए चुके हैं। वहीं, कई कंटेस्टेंट के नाम को फाइनल भी बताया जा रहा है। ऐसे में अब शार्क टैंक फेम शिखा अग्रवाल शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शार्क टैंक फेम शिखा अग्रवाल शर्मा को बिग बॉस 17 के अप्रोच किया जा रहा है। खबरों की मानें तो शिखा और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो शो में काफी मजा आने वाला है। बता दें कि शिखा एक फेमस डायटीशियन हैं। 

 

कब, कहा और किस टाइम देख सकते हैं शो 

दिल, दिमाग और दम का होगा ये खेल यानी बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार 10 बजे और शनिवार रविवार को 9 बजे देख पाएंगे। शो में इस बार कपल्स और सिंगल कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे।  

इन लोगों के नाम की है चर्चा

बतौर कंटेस्टेंट्स इस बार बिग बॉस 17 के लिए अंकिता लोखंडे-विकी जैन, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, सनाया ईरानी-मोहित सहगल, इंद्रा कृष्णा, यूट्यूबर अरमान मलिक, यूट्यूबर कपल खुशी, विवेक और शिखा अग्रवाल शर्मा के नाम सामने आ रहे हैं। । हालांकि अभी तक चैनल ने इनके नाम को फाइनल नहीं किया है।

.

[ad_2]

Source link

Tags: , , , , , , , , , , , , ,