रात के बाद आने वाली सुबह जीवन में केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा ही नहीं देती बल्कि ये भी सिखाती है कि दुख के बाद सुख और सुख के बाद दुख जरूर आएगा। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए इनसे घबराकर पीछे हटने की बजाय लाइफ में अपने काम को करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सुबह-सबेरे ऐसे ही खुबसूरत मैसेज के साथ अपनों को गुड मॉर्निंग की बधाईंया दें। ये प्यारी पॉजिटिव एटीट्यूड वाली शायरियां भेजें।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good Morning
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात
रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।