ऐप पर पढ़ें
Jawan Movie Collection: सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई की बात करें तो सिर्फ 5 दिनों में ही यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ चुकी थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले तो इसने यह आंकड़ा 3 दिनों में ही छू लिया था।
क्या ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ ‘पाएगी’ जवान?
फिल्म हाल ही में 500 करोड़ क्लब में कदम रख चुकी है और अब सवाल यही है कि आगे क्या? शाहरुख खान के चाहने वालों से पूछें तो ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, अब फैंस चाहते हैं कि ‘जवान’ किंग खान की पिछली फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दे। पहले हफ्ते में फिल्म ने 389 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अभी यह अपने सेकेंड वीक में है।
कितना रहा ‘जवान’ का Day 14 कलेक्शन?
जाहिर है कि दूसरे हफ्ते का बिजनेस पहले हफ्ते के मुकाबले कम रहेगा, लेकिन फिर भी यह फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई सेकेंड वीक में आराम से कर लेगी। फिल्म ने 13वें दिन (मंगलवार को) 14 करोड़ 18 लाख रुपये का बिजनेस किया था और बात करें फिल्म के 14वें दिन के कलेक्शन की तो यह आंकड़ा 13 करोड़ 44 लाख के लगभग रह सकता है। बता दें कि एडवांस बुकिंग का ग्राफ तेजी से गिरा है क्योंकि लोग आश्वस्त हैं कि उन्हें टिकटें मिल जाएंगी।
फिल्म की अभी तक की कुल कमाई कितनी?
फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान और विजय सेतुपति स्टारर यह फिल्म डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 521 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म ऑलरेडी 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गई है।