Karan Johar Love Story: करण जौहर काे हुआ था एकतरफा प्यार, बोले- शाहरुख खान ने कहा था….

[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की। करण जौहर ने बताया कि वह इस वक्त सिंगल हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी दावा किया कि रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उनकी रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। आइए जानते हैं करण जौहर ने इंटरव्यू के दौरान और कौन-कौन से नए खुलासे किए।
एकतरफा प्यार पर बोले करण जौहर
करण जौहर ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब मेरी उम्र 30 के आप-पास थी तब मुझे इस बात का एहसास हुआ था कि सही पार्टनर ढूंढना और उसके साथ रिलेशनशिप में रहना बहुत मुश्किल है। किसी ऐसे को तलाशना जो आपकी बराबरी का हो बहुत कठिन है।” इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने ये भी बताया कि एक जमाने में उन्हें भी एकतरफा प्यार हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका एकतरफा प्यार कई सालों तक चला। उसने उन्हें दुख तो दिया लेकिन, प्यार की ताकत भी सिखाई।
शाहरुख खान पर भी की बात
करण जौहर ने कहा, “मेरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ मेरे एकतरफा प्यार की कहानी पर ही बेस्ड थी। फिल्म में शाहरुख खान ने कहा था- ‘किसी से प्यार करने के लिए आपको उस शख्स की जरूरत नहीं होती।’ मैं ये चीज मानता हूं। अब प्यार मेरी कमजोरी नहीं बल्कि मेरा हथियार बन गया। इसने मुझे हिम्मत दी है। भले ही इसने मेरा दिल तोड़ दिया हो लेकिन, मुझे बहुत कुछ सिखाया भी है।’
बच्चों के बारे में क्या बोले करण जौहर
करण ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि अब मुझे हर दिन प्यार मिलता है। मेरे लिए मेरे बच्चों- यश और रूही, के साथ मेरी प्रेम कहानी सबसे महत्वपूर्ण है। मेरी मां हीरू जौहर मेरा स्तंभ, मेरी ताकत और मेरा मूल हैं। रिश्ते जरूरी हैं। क्योंकि यही रिश्ते आपके मुश्किल समय में आपका साथ देते हैं। जब आप अकेले पड़ जाते हो तब आपको गले लगाते हैं।”
.
[ad_2]
Source link