Latest Jokes: चोर से पुलिस ऑफिसर की जेब में रख दी जलती माचिस, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

0
1


ऐप पर पढ़ें

हंसी किसी टॉनिक से कम नहीं, जो सेहत को ढेर सारे फायदे देती है। इससे ना केवल शरीर की बीमारियां दूर होती है बल्कि दिमाग भी तंदरुस्त रहता है। अब अगर दिमाग को हंसकर तंदरुस्त बनाना है तो इन मजेदार जोक्स को जरूर पढ़ लें। चुन-चुनकर हंसी के फुहारों से लबरेज चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपने ठहाकों को नहीं रोक पाएंगे। पढ़ लें ये मजेदार जोक्स।

Jokes In Hindi

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा: तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी।

उसने इशारों में कहा: मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।

शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया।

पत्नी अभी भी बेहोश है।

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था 

लड़की – हम कहाँ जा रहे है 

लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे 

लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?

लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,

लड़की – कैसे ?

लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे  

आज का ज्ञान…..

हमेशा अच्छे कर्म ही करो

और फल की चिंता मत करो

फल में क्या रखा है

वो तो…

“बाजार में भी मिल जायेंगे” 

जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे

माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??

पप्पू:-उसने ही कहा था,

जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करों। इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।

.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here